अब हरियाणा में स्कूलों में अभिभावक भी ई-वॉलेट के जरिए ही बच्चों की फीस जमा कराएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से ये योजना तैयार की गई है। इसके लिए प्रदेश में शिक्षा विभाग की ओर से नौवीं से 12वीं तक के 6 लाख 50 हजार छात्रों को मोबाइल के जरिए कैशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी दी जाएगी।
योजना के तहत गांव के नजदीकी बैंक में नोडल अध्यापक का एक खाता खुलेगा और उस बैंक का 'ई-वॉलेट' डाउनलोड किया जाएगा। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक जिनका खाता भी उस बैंक में होगा, वे भी उस बैंक का 'ई-वॉलेट' डाउनलोड करेंगे। इससे अभिभावक 'ई-वॉलेट' के जरिए फीस सीधे नोडल अध्यापक के खाते में भेज सकेंगे। अध्यापक इस खाते से कैश नहीं निकाल सकेंगे और फीस सीधे विभाग के खाते में जमा होगी।
शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास ने बताया कि इन छात्रों से अपील की जाएगी कि वे भी कैशलेस के संबंध में अपने परिवारों को जानकारी दें। ऐसे में करीब साढ़े छह लाख से ज्यादा परिवारों को कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए तैयार किया जा सकेगा।
- ई-वॉलेट से जमा होगी बच्चों की फीस, 6.50 लाख बच्चों को सिखाएंगे कैशलेस ट्रांजेक्शन
- शिक्षा विभाग हर स्कूल के एक अध्यापक का नजदीकी बैंक में खुलवाएगा खाता
- अभिभावक के मोबाइल में डाउनलोड कराया जाएगा ई-वॉलेट
एक टिप्पणी भेजें