Breaking News :
Home » » एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ी - जानिये बढ़कर कितनी हुई सीमा

एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ी - जानिये बढ़कर कितनी हुई सीमा

एक जनवरी 2017 से आप एटीएम से एक दिन में 4500 रुपए निकाल पाएंगे। आरबीआई ने ढाई हजार रुपए की सीमा तो बढ़ा दी है, लेकिन एक खाते से हफ्ते में सिर्फ 24 हजार रुपए निकलवाने की सीमा लागू रहेगी। बैंकों में 1000 और 500 के पुराने नोट जमा करवाने का समय भी शुक्रवार को खत्म हो गया। यह नोट 31 मार्च तक आरबीआई में शर्तों के साथ ही जमा होंगे। 
वहीं, 31 मार्च के बाद पुराने 500 1000 के 10 से ज्यादा नोट रखने को अपराध करार देने वाला अध्यादेश भी शुक्रवार रात से लागू हो गया। राष्ट्रपति ने 'विशेष बैंक नोट (देयता समाप्ति) अध्यादेश 2016' पर दस्तखत कर दिए हैं। 500 और 1000 के पुराने नोट पकड़े जाने पर कम से कम 10 हजार रुपए या पकड़े गए नोटों की रकम का पांच गुना तक जुर्माना होगा। इन नोटों को लेकर रिजर्व बैंक और सरकार की गांरटी भी खत्म हो गई। विदेशों में रहने वाले भारतीयों को पुराने नोट जमा कराने के लिए भारत में आना होगा। इसके लिए उन्हें 30 जून तक का समय दिया गया है। 

Share this post :

एक टिप्पणी भेजें