Breaking News :
Home » , , » क्लर्क बनने के लिए कंप्यूटर पात्रता परीक्षा पास करना जरूरी

क्लर्क बनने के लिए कंप्यूटर पात्रता परीक्षा पास करना जरूरी

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा क्लर्क बनने की शर्तें और कड़ी कर दी गयी हैं। अभी तक बारहवीं परीक्षा किसी भी स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण करने के बाद हरियाणा में क्लर्क के पद परयुवा भर्ती हो सकते थे।लेकिन अब हरियाणा सरकार ने इसमें व्यापक बदलाव कर दिया है।
नए नियमों के तहत क्लर्क पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता 12वीं कक्षा में फस्र्ट डिवीजन में पास होना होगा। किसी भी बोर्ड से फस्र्ट क्लास 12 वीं तथा परीक्षा कंप्यूटर पात्रता परीक्षा पास युवक ही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं परीक्षा 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना जरूरी अन्यथा स्नातक पास
  • एक साल कंप्यूटर कॉर्स
  • कंप्यूटर पात्रता परीक्षा (SETC)
  • कंप्यूटर पात्रता परीक्षा से छूट:- Mtech/btech/MCA/BCA/Polytechnic/HKCIL Diploma or Hartron diploma

गुणवत्ता सुधारने के लिए उठाया गया कदम :- हरियाणा सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक लिपिक संवर्ग में गुणवत्ता को सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया है।

यह खबर आप हरियाणा पत्रिका क माध्यम से पढ. रहे है।

कृप्या अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर एवम् लाइक करे:-www.fb.com/haryanapatrika
Share this post :

एक टिप्पणी भेजें