हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित करवाए जाने वाले हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की तिथि को 30 सितम्बर 2022 तक बढ़ा दिया गया हैं। अब इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितम्बर तक हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए आवेदन कर पाएंगे।
HTET 2022 - आवेदन की तिथि को 30 सितम्बर 2022 तक बढ़ी
अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी में निकली 55 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती
अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत में निकली टीचिंग और नॉन - टीचिंग के 55 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। जिसमें टीचिंग में प्रोफेसर के 3, एसोसिएट प्रोफेसर के 8, असिस्टेंट प्रोफेसर के 16 और नॉन-टीचिंग में असिस्टेंट के 8 और क्लर्क के 20 पदों पर भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई हैं।
भर्ती विज्ञप्ति की पूरी जानकारी यूनिवर्सिटी के द्वारा 21 सितम्बर को जारी की जाएगी।
ऑफिसियल वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
हरियाणा में शिक्षित युवाओं को मिलेगा भत्ता व मानदेय यहां करवाएं पंजीकरण
इस योजना के तहत स्नातकोत्तर बेरोजगारों को 3 हजार रुपए, स्नातक बेरोजगारों को 1500 रुपए तथा 12वी पास बेरोजगारों को 900 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता एवं 100 घंटे कार्य करने की एवज में 6 हजार प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाता है।
योग्यताएं
1. सक्षम युवा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
2. आवेदक संबंधित रोजगार कार्यालय के लाइव रजिस्टर पर पंजीकृत होना चाहिए। यदि आवेदक पहले से पंजीकृत नहीं है तो विभाग की वेबसाइट एचआरईएक्स डॉट जीओवी डॉट इन पर साथ-साथ अपना नाम पंजीकृत करवा सकता है।
3. आवेदक द्वारा 12वी परीक्षा हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी, केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड सीबीएसई दिल्ली और आईसीएसई बोर्ड दिल्ली से संबंध उस मान्यता प्राप्त विद्यालय से नियमित विद्यार्थी के रूप में पास की होनी चाहिए जो हरियाणा और यूटी चंडीगढ़ में ही स्थित हो।
4. स्नातकोत्तर/स्नातक की नियमित शिक्षा की डिग्री हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली व पंजाब विश्वविद्यालय पटियाला में से किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त की हो।
5. 12वीं के आधार पर आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष व स्नातक/स्नातकोत्तर के लिए आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
6. आवेदक पूर्णकालिक पाठ्यक्रम के तहत एक नियमित छात्र नहीं होना चाहिए।
7. आवेदक सरकारी सेवा से बर्खास्त नहीं किया गया हो।
8. आवेदक किसी भी तरह के रोजगार जैसे कि सार्वजनिक, निजी क्षेत्र, अर्ध सरकारी और स्वरोजगार में शामिल नहीं होना चाहिए।
9. आवेदक की सभी स्त्रोतों से वार्षिक पारिवारिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। पंजीकरण केवल एचआरईवाईएएचएस डॉट जीओवी डॉट इन पर ऑनलाइन होगा।
आवश्यक दस्तावेज
1. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की प्रति
2. परिवार पहचान पत्र,
3. राशन कार्ड,
4. आधार कार्ड,
5. हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र
6. बैंक अकाउंट की प्रति,
7. रोजगार कार्यालय के पंजीकरण की प्रति
8. आय प्रमाण पत्र की प्रति
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने पीएचडी में दाखिले के लिए मांगे आवेदन
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न विभागों में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले के लिए के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं.
इच्छुक अभ्यर्थी 1 से 7 फरवरी तक बिना लेट फीस के ऑनलाइन तथा इसके बाद लेट फीस के साथ 9 फरवरी तक आवेदन कर सकते है.- बायोकैमिस्ट्री 3
- बायोटेक्नोलॉजी 2
- कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन 1
- शिक्षा विभाग 1
- इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस 15
- अंग्रेजी 1
- ललित कला 1
- जिओफीसिक्स 3
- इंस्ट्रूमेंटेशन 15
- लाइब्रेरी साइंस 1
- शारीरिक शिक्षा 5
- लोक प्रशासन 3
- संस्कृत पाली प्राकृत सोशल वर्क 2
- टूरिज़्म एंड होटल मैनेजमेंट 5
- पर्यावरण अध्ययन संस्थान 2
- जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी 1
- फार्मास्युटिकल सइंसेज 16
- यूआईटी 28
- यूनिवर्सिटी स्कूल मैनेजमेंट 5
हरियाणा में छात्राओं के लिए फ्री बस सेवा, गांव से कॉलेज तक पहुंचाएगी बस
हरियाणा के सरकारी दफ्तरों में 20 जनवरी तक आधी उपस्थिति का आदेश जारी
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सरकारी कार्यालयों में अधिकरियों व कर्मचारियों की उपस्थिति के संबंध में निर्देश जारी किये है जो की 20 जनवरी 2022 तक लागू रहेंगे।
कार्यालयों में अवर सचिव के स्तर से नीचे के कर्मचारियों की शारीरिक उपस्थिति वास्तविक संख्या के 50 प्रतिशत तक सीमित होगी और शेष 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। समन्धित विभाग ऐसा रोस्टर तैयार करेंगे। अवर सचिव, समकक्ष और उससे ऊपर के स्तर के सभी अधिकारियों को नियमित आधार पर कार्यालय में उपस्थित होना आवश्यक है हालांकि कन्टोन्मेंट जोन में रहने वाले सभी अधिकारियों को कन्टेनमेंट जोन डिनोटिफाइड होने तक उपस्थिति में छूट दी जाएगी। विकलांग तथा गर्भवती महिला कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होने से छूट लेकिन वर्क फ्रॉम होम आवश्यक है।
HSSC : Result of Written Examination for the post of Assistant Revenue Clerk and notice to candidates for Scrutiny of Documents, Advt. No. 14/2019, Cat. No. 28 in Irrigation & Water Resources Department, Haryana
अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की D.El.Ed. की परीक्षाएं 11 जनवरी से होंगी
प्रवेश वर्ष 2019 व 2020 के D.El.Ed. प्रथम वर्ष एवं प्रवेश वर्ष 2020 के दूसरे वर्ष (रिअपीयर) की परीक्षाएं अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 5 जनवरी के स्थान पर 11 जनवरी 2022 से करवाने का निर्णय लिया गया है. तिथि का संशोधित पत्र हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड किया गया है.
परीक्षाओं का समय दोपहर 2.00 बजे 5. 00 बजे तक रहेगा तथा 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा का समय दोपहर 2.00 बजे 4.00 बजे तक रहेगा तथा External प्रैक्टिकल परीक्षा संबधित शिक्षण संस्थानों में 5 जनवरी से 10 जनवरी तक संचालित करवाई जाएँगी.
15 जून तक बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां - अध्यापकों को आना होगा
कोरोना के ढलते हुए ग्राफ के चलते हरियाणा में खुल सकते हैं स्कूल
लगातार कम हो रहे कोरोना ग्राफ के चलते हरियाणा में स्कूल खोले सकते हैं। खबरें आ रही हैं की सरकार जल्द ही इसके लिए फैसला ले सकती हैं। सुनने में आ रहा हैं की सरकार जून में नौंवी से बारहवीं तक के लिए कोरोना से बचाव के उपायों को निश्चित करते हुए स्कूलों को खोला जा सकता हैं।
हालाँकि अभीतक कोई आधिकारिक घोषणा इसके लिए नहीं की गई हैं।