Breaking News :
Home » , » 8वीं में भी होगी बोर्ड परीक्षा, हर 20 कि.मी. पर होगा महिला कॉलेज

8वीं में भी होगी बोर्ड परीक्षा, हर 20 कि.मी. पर होगा महिला कॉलेज

हरियाणा प्रदेश में 8वीं कक्षा में भी अब दसवीं की तरह बोर्ड लागू करने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है । इसके लिए शिक्षा विभाग में विचार विमर्श शुरू हो चुका है। इसी सत्र में इसका फैसला लिया जा सकता है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के अंतिम दिन जींद में दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर 20 किमी. में एक महिला कॉलेज खोला जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि रोहतक के सांपला में सर छोटूराम का 64 फुट स्टैच्यू बनकर तैयार हो चुका है। इसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए पंचायतों का सहारा लिया जाएगा। इसके लिए ई-भूमि योजना शुरू की जा रही है। जिसके तहत ग्राम पंचायतें स्वेच्छा से जमीन देने के लिए अपना पंजीकरण करा सकेंगी।
इस ई-भूमि कार्यक्रम के तहत किसान अपनी जमीन मनमर्जी के रेटों पर बेच सकेंगे। बता दें कि सीएम ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में 3545 घोषणाएं की, जिनमें फरवरी तक केवल 499 ही पूरी हो पाई। 2140 पर तो काम ही शुरू नहीं हुआ। वहीं, सफीदों में महाराज सरदार जस्सा सिंह के त्रिशताब्दी समारोह में सीएम ने पंचकूला तथा भिवानी में उनके नाम से चौक का नाम रखने की घोषणा की।
  • यह खबर आप हरियाणा पत्रिका के माध्यम से पढ़ रहे है।
  • आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर एवम् लाइक करे:-www.fb.com/haryanapatrika
Share this post :

एक टिप्पणी भेजें