Breaking News :
Home » » हरियाणा : बजट में दिखेगा जीएसटी का असर

हरियाणा : बजट में दिखेगा जीएसटी का असर

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सोमवार को मनोहर सरकार का तीसरा बजट पेश करेंगे। सरकारी नौकरियों के लिए मच रही मारामारी के बीच सरकार रोजगार के नए साधन सृजित कर सकती है तो साथ ही ग्रामीण विकास की कई योजनाओं का एलान किया जा सकता है। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से बातचीत के बाद कुछ इसी तरह के संकेत मिले हैं। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु सोमवार को दोपहर 12 बजे प्रश्नकाल के तुरंत बाद वर्ष 2017-18 का बजट पेश करेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट की छाप कैप्टन के बजट पर दिखाई दे सकती है। सरकार कोई नया कर तो नहीं लगा रही, लेकिन 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू होने के कारण एक समान कर ढांचा लागू हो जाएगा, जिस कारण उन लोगों पर अधिक बोझ पड़ सकता है, जो पहले से ही कम कर दे रहे हैं और उन लोगों को राहत मिल सकती है, जो अधिक टैक्स दे रहे हैं।
इस बार यह घाटा कुछ कम होने की संभावना है, क्योंकि इसमें उदय योजना के तहत बिजली निगमों के कर्ज सरकार द्वारा वहन करने की मद इस बार नहीं होगी। गांवों के अलावा शहरों के ढांचागत विकास, खेल-खिलाड़ी, शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में बजट बढ़ाए जाने के साथ ही नई योजनाओं की शुरुआत की अपेक्षा भी वित्त मंत्री से की जा रही है।
वित्त मंत्री ने पिछले साल 2016 में 10 हजार 693 करोड़ 15 लाख के घाटे वाला बजट पेश किया था।
Share this post :

एक टिप्पणी भेजें