आरबीआई (भारतीय रिज़र्व बैंक) ने 16 जनवरी 2017 को एक अहम निर्णय में एटीएम से पैसे निकालने की सीमा बढ़ा दी है. नए आदेश के अनुसार अब अधिकतम 10 हजार रुपये की राशि निकाली जा सकती है.
गौरतलब है कि 8 नवम्बर 2016 को की गयी नोटबंदी के बाद एटीएम से 2000 रुपये ही निकाले जा सकते थे जिसे बाद में बढ़ाकर 4500 रुपये किया गया. जनता को हो रही असुविधा एवं हालात में सुधार के चलते यह निर्णय लिया गया.
इसके अतिरिक्त करंट अकाउंट से रुपये निकालने की लिमिट भी बढ़ा दी गई है. अब एक सप्ताह में 50 हजार रुपये के स्थान पर एक लाख रुपये निकाले जा सकेंगे. हालांकि सेविंग अकाउंट से एक सप्ताह में पैसे निकालने की सीमा 24 हज़ार रुपये ही रहेगी.
माना जा रहा है कि आने वाले समय में आरबीआई और भी अहम फैसले सुना सकता है. अभी अधिकतर बैंक एक माह में 3 से लेकर 5 बार तक एटीएम के मुफ्त प्रयोग की इजाजत दे रहे हैं. इस सीमा के बाद होने वाले हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए का चार्ज लगता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैंकों के एटीएम से कुल ट्रांजैक्शन 3 बार तक सीमित किया जा सकता है.
एक टिप्पणी भेजें