इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित शिक्षण महाविद्यालय में अध्ययन केन्द्र बनाया हुआ है। इग्नू के जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय के अध्ययन केंद्र के प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि इग्नू द्वारा जनवरी- 2017 के शैक्षणिक सत्र के लिए बिना विलंब शुल्क 16 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी बीए, बीएससी, बीपीपी, बीएस डब्ल्यू, हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन इत्यादि में स्नातकोत्तर व एसएसडब्ल्यू में आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी डॉ. रमेश कुमार ने दी।
एक टिप्पणी भेजें