Breaking News :
Home » , » सीबीएसई - प्रिंसिपल बनने के लिए देनी होगी पेट (प्रिंसिपल पात्रता परीक्षा) परीक्षा

सीबीएसई - प्रिंसिपल बनने के लिए देनी होगी पेट (प्रिंसिपल पात्रता परीक्षा) परीक्षा

नई दिल्ली : सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में  प्रिंसिपल बनने के लिए अब परीक्षा देनी होगी। इसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नेट की तर्ज पर पेट (प्रिंसिपल पात्रता परीक्षा) लाने की तैयारी कर रहा है। सीबीएसई की गवर्निग बॉडी ने इसे अपनी मंजूरी दे दी है।

सीबीएसई ने इस बारे में सर्क्यूलर जारी कर दिया है। जिसके अुनसार, पेट को लागू करने के तौर तरीके और योग्यताओं को आने वाले कुछ दिनों में अधिसूचित कर दिया जाएगा। सीबीएसई के मुताबिक, नया संशोधन सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपलों पर लागू नहीं होगा। इसको लेकर बुधवार को गवर्निग बॉडी की बैठक हुई थी। बोर्ड ने कहा, ‘सीबीएसई ने प्रिंसिपल की इच्छा रखने वाले शिक्षकों के लिए पेट का आयोजन करने का फैसला किया है। सीबीएसई के नियम 53 (1) के तहत न्यूनतम योग्यता रखने वाले शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठ सकेंगे। देश भर के हजारों स्कूल सीबीएसई से संबद्ध हैं।
Share this post :

एक टिप्पणी भेजें