सूत्रो से जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार युवाओं को लुभाने के लिए उन्हें रेल पास इशू करने जा रही है। रेलमंत्रालय इस काम को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। हो सकता है कि पीएम मोदी इस बात की घोषणा जल्द कर सकते हैं।
2017 में होने वाले 5 राज्यों के चुनावों के मद्देनजर केंद्र की भाजपा सरकार 18 से 26 साल तक के युवाओं को मुफ्त रेल यात्रा की सुविधा देने जा रही है।
अपने वोटरों को लुभाने के लिए भाजपा तोहफों की बारिश कर सकती है। आपको बता दें कि गोवा, गुजरात, यूपी, पंजाब और उत्तराखंड में अगले साल चुनाव होने हैं। भाजपा इन चुनावों में जीत का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है।
ये सुविधा सिर्फ उन युवाओं को मिलेगी जो किसी तरह की परिक्षा या साक्षात्कार देने कहीं जा रहे हों। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए युवाओं को अपना प्रवेश पत्र या इंटरव्यू लेटर दिखाना होगा।
फिलहाल तो इस तोहफे को सरकार अमलीजामा पहनाने में लगी है। उम्मीद है कि नए साल से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी घोषणा कर सकते हैं।
फिलहाल तो इस तोहफे को सरकार अमलीजामा पहनाने में लगी है। उम्मीद है कि नए साल से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी घोषणा कर सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें