नौवीं से 12वीं कक्षा तक के दाखिलों को लेकर परेशानी का सामना कर रहे विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने अब नौंवी से 12वीं कक्षा तक के दाखिले के लिए तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।
ऐसे में अब बिना किसी आधिकारिक अनुमति के दाखिले 31 जुलाई तक हो सकेंगे। इससे पहले निदेशालय ने रिजल्ट आने के 20 दिन तक प्रिंसिपल, उसके 10 दिन तक बीईओ और उसके बाद अगले 10 दिनों तक डीईईओ की अनुमति से दाखिले की शक्तियां सभी में अलग-अलग विभाजित कर दी थी लेकिन यह समय अवधि निकल चुकी थी रोजाना जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में इस तरह के दर्जनों केस पहुंच रहे थे जोकि दाखिला न मिलने की बात कह रहे थे। शुक्रवार को दाखिला डेट आगे बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी अब बिना किसी अनुमति के स्कूल में जाकर 31 जुलाई तक दाखिले ले सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी उमा शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी अब बिना किसी अनुमति के स्कूल में जाकर 31 जुलाई तक दाखिले ले सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें