Breaking News :
Home » , » सूरजकुंड क्राफ्ट मेला - राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा विधिवत उद्घाटन। महत्वपूर्ण जानकारी

सूरजकुंड क्राफ्ट मेला - राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा विधिवत उद्घाटन। महत्वपूर्ण जानकारी

16 दिवसीय 34वां सूरजकुंड मेला 1 फरवरी से 16 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

34वां सूरजकुंड मेला  –

  • 34वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का आयोजन 1 फरवरी से 16 फरवरी तक फरीदाबाद जिले के सूरजकुंड में हो रहा हैं। 
  • राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया । राष्ट्रपति के साथ हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने भी उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता की । इस दौरान सीएम मनोहरलाल, थीम स्टेट हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, पार्टनर कंट्री उज्बेकिस्तान के राजदूत फरहाद आरजिएव, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित हरियाणा के कई मंत्री और विधायक इस दौरान मौजूद रहे.
  • सहयोगी देश -  उज्बेकिस्तान
  • Theme State (विषय राज्य) – हिमाचल प्रदेश
  • 34वें सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में पहली बार 40 देश भाग ले रहे हैं।
  • विभिन्न राज्यों के 1200 से अधिक शिल्पकार और 500 से अधिक कलाकार शिरकत कर रहे हैं।
  • इस बार मेला ‘प्लास्टिक मुक्त’ होगा।
  • सूरजकुंड मेले में आने वाले विदेशी मेहमानो के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मद्देनजर स्कैनिंग व्यवस्था की है
  • सूरजकुंड मेला प्राधिकरण ने पहली बार ब्रिटिश काउंसिल के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत ब्रिटेन के कलाकारों और शिल्पकारों से दर्शक रूबरू हो सकेंगे
  • इस बार के चौपाल पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और इस बार का मेला ‘प्लास्टिक मुक्त’ होगा
surajkund carft fare mela
सूरजकुंड मेले से संबन्धित अन्य महत्वपूर्ण जानकारीयां –
  • शुरुआत 1987 से हुई।
  • 23वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले सहभागी देश – Egypt, थीम स्टेट –
  • 26वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले सहभागी देश – थाईलैंड, थीम स्टेट –
  • 27वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले सहभागी देश – African Nations, थीम स्टेट –
  • 28वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले सहभागी देश – श्री लंका, थीम स्टेट –
  • 29वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले सहभागी देश – लेबनॉन, थीम स्टेट – छत्तीसगढ़
  • 30वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले सहभागी देश – चाइना और जापान, थीम स्टेट – तेलंगाना
  • 32वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले सहभागी देश – kyrguzstan, थीम स्टेट – उत्तर प्रदेश
  • 33वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले सहभागी देश – थाईलैंड, थीम स्टेट – महाराष्ट्र
Share this post :

एक टिप्पणी भेजें