Breaking News :
Home » , , » HSSC: मंडी सुपरवाइजर परीक्षा 28 मई को, 22 से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

HSSC: मंडी सुपरवाइजर परीक्षा 28 मई को, 22 से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

एचएसएससी (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग हरियाणा) ने कृषि विपणन बोर्ड के मंडी सुपरवाईजर-सह-फीस कलेक्टर के पद के लिए अम्बाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में 28 मई को लिखित परीक्षा आयोजित करने के लिए शेड्यूल जारी किया है। वो उम्मीदवार जिन्होने इसके लिए आवेदन किया था वो अभ्यर्थी  आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in से 22 मई से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा दो सत्रों में प्रात:कालीन परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक होगी, जबकि उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में सुबह 9.00 बजे रिपोर्टिंग करना होगा। सायंकालीन सत्र की परीक्षा सायं 3.00 बजे से 4.30 बजे तक होगी।
  • यह खबर आप हरियाणा पत्रिका के माध्यम से पढ़ रहे है।
  • आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आए तो ज्यादा से ज्यादा शेयर एवम् लाइक करे:-www.fb.com/haryanapatrika
Share this post :

एक टिप्पणी भेजें