Breaking News :
Home » , » हरियाणा बजट 2017-18 : 1 अप्रैल से बिजली होगी सस्ती

हरियाणा बजट 2017-18 : 1 अप्रैल से बिजली होगी सस्ती

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज हरियाणा विधानसभा में बीजेपी सरकार का तीसरा बजट पेश किया। बजट में पहली अप्रैल से 50-60 पैसे प्रति यूनिट बिजली रेट कम करने का प्रस्‍ताव किया गया है।  बजट में अगले वर्ष राज्‍य में जीडीपी नौ फीसद होने की उम्‍मीद जताई गई है। इसके अलावा शहरों में पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. मंगल सेन के नाम से तो गांवों में सर छोटूराम के नाम से विकास योजनाएं शुरू करने की बात कही गई है। बजट में ओलंपिक विजेताओं को दी जाने वाली राशि भी बढ़ाई गई है । देश पर शहीद होने वाले जवानों के परिवारों को अब सरकार पचास लाख रूपये देगी ।

Share this post :

एक टिप्पणी भेजें