Breaking News :
Home » , » 12वीं पास 840 युवतियों को मुफ्त मिलेगी कंप्यूटर ट्रेनिंग

12वीं पास 840 युवतियों को मुफ्त मिलेगी कंप्यूटर ट्रेनिंग

हरियाणा के शहरी, कस्बों और गांवों की 12वीं पास 840 युवतियों को महिला विकास निगम कंप्यूटर की मुफ्त ट्रेनिंग दिलाएगा। यह कोर्स 6 महीने का होगा और युवतियों को रोजाना 6 घंटे ट्रेनिंग में भाग लेना होगा। इस ट्रेनिंग में बीपीएल परिवार की युवतियों को प्राथमिकता दी जाएगी। महिला विकास निगम करीब 1.50 करोड़ रुपए के कंप्यूटर समेत अन्य उपकरणों की खरीद करेगा।  महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने बताया कि डिजिटल हरियाणा प्रोग्राम के तहत इन युवतियों को टेक्नीकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के सहयोग से ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। कंप्यूटर ट्रेनिंग की इच्छुक युवतियों को अपने जिले में महिला विकास निगम के एमडी कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा। प्रत्येक जिले से 40 युवतियों का चयन किया जाएगा।
इन्हें दो बैच में ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। ट्रेनिंग अवधि में इन युवतियों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, एमएस विंडो, एमएस आफिस, टाइपिंग ट्यूटर, डाटाबेस प्रबंधन, इंटरनेट, ईमेल के साथ-साथ टैली जैसे प्रोग्राम सिखाए जाएंगे। इसके बाद ये युवतियां स्थानीय स्तर पर कहीं भी रोजगार प्राप्त कर सकेंगी। 
Share this post :

एक टिप्पणी भेजें