Breaking News :
Home » » स्वास्थ्य : रोज शेविंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान

स्वास्थ्य : रोज शेविंग करते समय रखें इन बातों का ध्यान

रोज शेविंग करना आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। आज हम आपको बताने जा रहें है कि रोज शेविंग करना हमारी त्वचा के लिए किस तरह नुकसानदायक हो सकता है।
  • डेली शेविंग करने से स्किन का नेचेरल ऑयल खत्म होने लगता है। इसलिए वीक में 5 दिन ही शेव करें।
  • शेविंग से पहले कभी भी फेस ठंडे पानी से नहीं धोना चाहिए, ऐसा करने से पोर्स सिकुड़ जाते हैं और शेव ठीक से नहीं होती।
  • गुनगुने पानी से चेहरा धोने के बाद ग्लिसरीन युक्त मॉइश्चराइजर लगाएं। स्मूथ शेविंग होगी और स्किन में जलन नहीं होगी।
  • शेव हमेशा हल्के हाथ से करें। वरना स्किन में इरिटेशन होने और कटने का डर रहता है।
  • टाइम पर ब्लेड चेंज करें। अगल ब्लेड पर ग्रीन पर ब्लू स्ट्रिप दिखाई दे रही है तो नया ब्लेड यूज करें।
  • हर स्ट्रोक के बाद ब्लेड पानी में डुबोना चाहिए। ताकि अगला स्ट्रोक स्मूथ रहे। इससे ब्लेड की शार्पनेस बनी रहती है।
  • शेविंग के बाद चेहरे पर लोशन नहीं, शेव बाम यूज करें। यह एल्कोहल फ्री है और इसके साइड इफेक्ट्स भी बहुत कम है।
Share this post :

एक टिप्पणी भेजें