Breaking News :
Home » » हरियाणा में कैशलेस पेमेंट अपनाने वाले 42000 लोगों का 'लकी ड्रा' आज 1000 से 10000 तक के मिलेंगे इनाम

हरियाणा में कैशलेस पेमेंट अपनाने वाले 42000 लोगों का 'लकी ड्रा' आज 1000 से 10000 तक के मिलेंगे इनाम

हरियाणा को देश का पहला कैशलेस प्रदेश बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम टू प्रमोट कैशलेस ट्रांजेक्शन के तहत डिजिटल पेमेंट करने वालों में से पहला लक्की ड्राॅ शनिवार को निकाला जाएगा।
डिजिटल बैंकिंग कर कैशलेस हरियाणा डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर रजिस्टर्ड हुए लोगों में से ड्राॅ के जरिए प्रथम, द्वितीय तृतीय विजेता निकाले जाएंगे। 
एनआईसी के तकनीकी निदेशक एमजेडआर बदर ने बताया कि सीएम मनोहरलाल खुद ड्राॅ निकालकर प्रथम पांच विजेताओं को दस दस हजार रुपए के कैश से पुरस्कृत करेंगे। द्वितीय दस प्राइज 5-5 हजार रुपए के दिए जाएंगे तथा तृतीय 50 प्राइज एक एक हजार रुपए के दिए जाएंगे। इसके बाद 31 दिसंबर तक डेली ड्राॅ निकाले जाएंगे। डिजिटल पेमेंट कर शुक्रवार तक प्रदेश के करीब 42 हजार लोग रजिस्ट्रेशन कराकर कैश प्राइज पाने के पात्र बन गए हैं
Share this post :

एक टिप्पणी भेजें